#2. संदीप शर्मा
तेज गेंदबाज संदीप शर्मा ने 2012 के अंडर -19 विश्व कप में अपनी शानदार गेंदबाज़ी से सुर्ख़ियां बटोरीं, जहां उन्होंने अपनी घरेलू टीम पंजाब को टूर्नामेंट जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। पूरे टूर्नामेंट के दौरान, उन्होंने नई गेंद से अपनी टीम को शुरूआती सफलताऐं दिलाई थी। इस टूर्नामेंट के बाद, उन्हें आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से खेलने का मौका मिला।
संदीप ने किंग्स इलेवन के लिए भी लगातार अच्छा प्रदर्शन किया जिसके बाद उन्हें ज़िम्बाब्वे दौरे के लिए भारतीय टीम में शामिल होने का मौका मिला। इस दौरे में खेली गई टी-20 सीरीज़ में उन्होंने 10.42 की इकोनॉमी रेट के साथ सिर्फ एक विकेट लिया था। लेकिन उसके बाद से वह भारतीय टीम में वापसी करने के लिए कोशिश कर रहे हैं।
फिलहाल, भारतीय टीम में बुमराह, भुवी और शमी जैसे दिग्गज गेंदबाज़ों के रहते संदीप का टीम में दोबारा वापसी कर पाना मुमकिन नहीं लगता।