#1. गुरकीरत मान सिंह
पंजाब के बल्लेबाज़ी ऑलराउंडर गुरकीरत मान जिस भी टीम के लिए खेलें, बल्ले और गेंद दोनों से अपना योगदान दे सकते हैं। घरेलू सर्किट में अपने बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर उन्होंने 2015-16 में राष्ट्रीय टीम में अपनी जगह बनाई थी, जब उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज़ के दौरान भारतीय टीम का हिस्सा बनने का मौका मिला था। इसके बाद 2016 में उन्हें भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे में भी उन्हें टीम में शामिल किया गया।
इस दौरे में ऐतिहासिक मेलबॉर्न क्रिकेट ग्राउंड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए तीसरे वनडे मैच से उन्होंने अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर का आगाज़ किया।
अपने पदार्पण के बाद, उन्हें आखिरी दो मैचों में भी खुद को साबित करने का मौका दिया गया लेकिन गुरकीरत इस मौके को भुना नहीं पाए और दोनों मैचों में बिना कोई विकेट लिए 6.50 की औसत से सिर्फ 13 रन बना पाए। तब से लेकर अब तक, उन्हें भारत के लिए एक भी मैच खेलने का कोई मौका नहीं मिला है।
Get Cricket News In Hindi Here