शतक बनाना काफी मुश्किल होता है, या फिर टेस्ट की दोनों पारियों में शतक बनाना तो और भी मुश्किल होता है, पर महान खिलाड़ी जैक होब्स ने फस्ट क्लास क्रिकेट में 199 शतक बनाए हैं।
उन्होने इंग्लैंड के लिए 18 टेस्ट शतक भी बनाए हैं। वो अपनी लंबी-लंबी साझेदारी के लिए भी जाने जाते हैं। उन्होने टेस्ट मैच में 38 बार ओपनिंग भी करी है।