#5 विलफ़्रेड रोड्स का 52 साल की उम्र में रिटायर होना
आजकल के क्रिकेट में जहां फील्डिंग एक महत्वपुर्ण भाग है और 40 से ऊपर लोगों को कम ही चुना जाता है। क्या 52 साल तक भी कोई खेल सकता है, इसका जवाब है हाँ। विलफ़्रेड रोड्स अब तक सबसे ज़्यादा उम्र में रिटायर होने वाले खिलाड़ियों की सूची में सबसे ऊपर हैं। अगर आपको सचिन का करियर लंबा लगता है, तो रोड्स का करियर उससे भी बड़ा था। उनका क्रिकेट करियर 30 सालों तक चला। इतनी उम्र तक क्रिकेट खेलना काफी मुश्किल होता है, और 52 साल तक अपनी फिटनेस बनाए रखना भी काफी मुश्किल है।
Edited by Staff Editor