#4 ग्राहम गूच के एक टेस्ट मैच में बनाए 456 रन
Ad
1990 में भारतीय टीम 4 सालों बाद लॉर्ड्स के मैदान पर क्रिकेट खेल रही थी। यह एक धूप वाला दिन था, और भारत टॉस जीता था। पर भारत ने पहले बॉलिंग करने का काफी अजीब फैसला किया। दो दिन बाद गूच पिच पर ही थे। उन्होने 333 रन बना लिए थे, उन्होने इसके बाद इस स्कोर को अगली परी में 456 में बदल दिया। उनका यह रिकॉर्ड आज तक नहीं टूटा है। उसके बाद संगकारा ने एक मैच में 424 रन बनाए हैं।
Edited by Staff Editor