#2 जिम लेकर के एक मैच में 19 विकेट
Ad
सन 1956, जब इंग्लैंड को आखिरकार अपने सबसे बड़े विरोधी ऑस्ट्रेलिया पर बढ़त मिली। जिम लेकर ने अपनी ऑफ-स्पिन से बल्लेबाजों को परेशान कर दिया था। औज़ीज़ को स्पिन के खिलाफ हमेशा से ही कमजोर माना जाता है। जिम लेकर ने भी इसका भली-भांति फायदा उठाया, और उन्होने एक पारी में ऑस्ट्रेलिया के सभी 10 विकेट अपने नाम किए। वो यहीं नहीं रुके और उन्होने दूसरी पारी में 9 विकेट लिए। एक मैच में 19 विकेट लेना लगभग नामुमकिन है।
Edited by Staff Editor