#1 सर डॉन ब्रेडमैन का टेस्ट में 99.94 का औसत
Ad
सबसे उपर हैं सर डॉन ब्रेडमैन। सबको इस नाम का पता है। उनको हमेशा सबसे ज़्यादा टेस्ट औसत वाले बल्लेबाज़ के रूप में जाना जाएगा। उन्होने 52 टेस्ट में 99.94 के औसत से रन बनाए हैं। यह एक ऐसा रिकॉर्ड है जिसके आस-पास आज तक कोई नहीं आ सका है। अगर वो अपने आखिरी मैच में एक चौक्का मार देते तो आज उनका औसत 100 का होता, पर ऐसा नहीं हो सका। हालांकि उन्होने अपने ज़्यादातर मैच इंग्लैंड के खिलाफ ही खेले थे, पर इसके लिए आप उन्हे दोषी नहीं ठहरा सकते हैं। वो काफी अच्छे बल्लेबाज़ थे। जब वो अपनी टीम में खेलते थे तो उनकी टीम काफी मजबूत थी। लेखक- विक्रम एन, अनुवादक- नितीश उनियाल
Edited by Staff Editor