सभी के सम-विषम आशाओं को किनारे करते हुए सनराइज़र्स हैदराबाद ने इस बार के आईपीएल के फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराकर अपना पहला आईपीएल खिताब जीत लिया। इस तरह से रोमांचक आईपीएल-9 समाप्त हो गया। तकरीबन दो महीने चले इस टूर्नामेंट में इस बार कई रिकॉर्ड टूट गये और कई नए रिकॉर्ड बन भी गये।
आज हम ऐसे ही 10 रिकार्ड्स के बारे में बता रहे हैं, जो इस बार टूट गये:
#1 विराट ने बनाया एक आईपीएल सीज़न में सबसे ज़्यादा रन
विराट कोहली ने इस सीज़न में सबसे ज्यादा रन बनाये हैं। वह पूरे सीज़न ज़बरदस्त फॉर्म में रहे जो हैरत कर देने वाला था। उन्होंने 1981 के एशेज़, 2003 के वर्ल्डकप और 2016 के टी-20 वर्ल्डकप की यादें ताज़ा कर दी। कोहली को इस रिकॉर्ड के लिए याद किया जाता रहेगा। उन्होंने आरसीबी को इस सीज़न के फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।
16 मैचों में इस दिल्ली के क्रिकेटर ने 81.08 के औसत और 152.03 के स्ट्राइक रेट से 4 शतक और 7 अर्धशतक, 83 चौके, 38 छक्के और 6 कैच के साथ 973 रन बनाये। इससे पहले ये रिकॉर्ड गेल और माइक हसी के नाम था। जिन्होंने 2012 और 2013 में क्रमशः 733 रन बनाये थे।