आईपीएल 2016:10 इतिहास जो आईपीएल के इस सीज़न में रचे गए

vk-1464600657-800

सभी के सम-विषम आशाओं को किनारे करते हुए सनराइज़र्स हैदराबाद ने इस बार के आईपीएल के फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराकर अपना पहला आईपीएल खिताब जीत लिया। इस तरह से रोमांचक आईपीएल-9 समाप्त हो गया। तकरीबन दो महीने चले इस टूर्नामेंट में इस बार कई रिकॉर्ड टूट गये और कई नए रिकॉर्ड बन भी गये। आज हम ऐसे ही 10 रिकार्ड्स के बारे में बता रहे हैं, जो इस बार टूट गये: #1 विराट ने बनाया एक आईपीएल सीज़न में सबसे ज़्यादा रन विराट कोहली ने इस सीज़न में सबसे ज्यादा रन बनाये हैं। वह पूरे सीज़न ज़बरदस्त फॉर्म में रहे जो हैरत कर देने वाला था। उन्होंने 1981 के एशेज़, 2003 के वर्ल्डकप और 2016 के टी-20 वर्ल्डकप की यादें ताज़ा कर दी। कोहली को इस रिकॉर्ड के लिए याद किया जाता रहेगा। उन्होंने आरसीबी को इस सीज़न के फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। 16 मैचों में इस दिल्ली के क्रिकेटर ने 81.08 के औसत और 152.03 के स्ट्राइक रेट से 4 शतक और 7 अर्धशतक, 83 चौके, 38 छक्के और 6 कैच के साथ 973 रन बनाये। इससे पहले ये रिकॉर्ड गेल और माइक हसी के नाम था। जिन्होंने 2012 और 2013 में क्रमशः 733 रन बनाये थे। #2 आईपीएल के एक सीज़न में सबसे ज्यादा शतक बनाने वाला बल्लेबाज़ vk100-1464601033-800 टूर्नामेंट जब शुरू हुआ था, तब विराट कोहली के नाम टी-20 में एक भी शतक नहीं था। लेकिन टूर्नामेंट के अंत में विराट के नाम चार शतक हो गये। ये बात इस भारतीय बल्लेबाज़ की फॉर्म को दर्शाती है। उन्होंने सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड तो तोड़ ही दिया। साथ ही उन्होंने क्रिस गेल के साल 2011 में सबसे ज्यादा 2 शतक के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया। कोहली ने नई फ्रैंचाइज़ी गुजरात लायंस के खिलाफ 1, किंग्स-XI पंजाब के ख़िलाफ़ दो और एक राइजिंग पुणे सुपरजायंट के खिलाफ बनाया था। #3 आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ vk123-1464600761-800 आरसीबी के कप्तान विराट कोहली इस पूरे टूर्नामेंट में सभी पर हावी रहे हैं। साथ ही उन्होंने तकरीबन सभी रिकार्ड्स तोड़ दिए हैं। 27 बरस के इस बल्लेबाज़ ने आईपीएल में अबतक 139 मैचों में 38.09 के औसत से 4110 रन बनाये हैं। इसमें उन्होंने 4 शतक 26 अर्धशतक बनाये हैं। साथ ही इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 130.43 का रहा है। साथ ही उन्होंने 359 चौके और 148 छक्के भी लगाये हैं। आईपीएल में उन्होंने 55 कैच भी पकड़े हैं। विराट के बाद भारत के ही सुरेश रैना ने अबतक 147 आईपीएल मैचों में 4098 रन बनाये हैं। #4 आईपीएल में विराट ऐसे पहले बल्लेबाज़ बने जिसने 4000 रन का आंकड़ा छुआ vk-1464600657-800 आईपीएल में विराट कोहली ने इस साल अपने 4000 रन पूरे किए। इसके साथ ही वह ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज़ बन गये। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में विराट ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 18 मई 2016 को 113 रन की पारी खेलते हुए ये मुकाम हासिल किया। वर्षा से बाधित इस मैच में आरसीबी ने मात्र 15 ओवरों में ही 3 विकेट खोकर 211 रन बना डाले थे। इस मैच में गेल ने भी 32 गेंदों में 73 रन बनाये थे। इस कैरेबियाई बल्लेबाज़ ने कप्तान विराट के साथ मिलकर पंजाब की गेंदबाज़ी की बखिया उधेड़ दी थी। #5 किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी kohli-abd-1464600487-800 इस लेख में आप विराट का नाम बार-बार आने से बोर हो गये होंगे। लेकिन दिल्ली के स्टार खिलाड़ी ने वास्तव में कई रिकार्ड्स तोड़ दिए हैं। विराट कोहली और एबी डीविलियर्स ने इस बार गुजरात लायंस के खिलाफ सबसे ज्यादा 229 रन की साझेदारी निभाकर, लीग में नया रिकॉर्ड बना दिया। इस मैच में डीविलियर्स ने 58 गेंदों में 129 रन बनाये थे। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में 14 मई 2016 को आरसीबी ने इस मैच में 3 विकेट खोकर 248 रन बनाये थे। जवाब में गुजरात ने इस मैच में 104 रन ही बनाये थे। इससे पहले इन्हीं दोनों बल्लेबाजों ने मुंबई के खिलाफ पिछले साल वानखेड़े में 215 रन बनाये थे। #6 5वें विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी shakib-yusuf-1464600350-800 भागीदारी की बात की जाये तो 5वें विकेट के लिए सबसे बड़ी 134 रन की साझेदारी युसूफ पठान और शाकिब-अल-हसन ने गुजरात लायंस के खिलाफ निभाई और केकेआर को 20 ओवरों में 4 विकेट पर 158 रन के लक्ष्य तक पहुंचाया था। युसूफ ने इस मैच में 41 गेंदों में 63(7 चौका और एक छक्का) और शाकिब ने 49 गेंदों पर 4 चौके और चार छक्के की मदद से 66 रन बनाये थे। ये दोनों नाबाद लौटे थे। हालांकि केकेआर ये मैच गुजरात लायंस से 5 विकेट से हार गया था। जिसमें दिनेश कार्तिक ने पचासा जड़ा था। #7 आईपीएल में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड warner-1464600013-800 बतौर कप्तान वार्नर ने इस बार आईपीएल का ख़िताब जीतकर अपनी नेतृत्व क्षमता को पेश किया है। साथ ही उन्होंने इस पूरे सीज़न में बेहतरीन बल्लेबाज़ी भी है। इस सीजन में उनके नाम भी एक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। उनके नाम आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा अर्धशतक जड़ने का रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया है। वॉर्नर ने इस पूरे सीज़न में 17 मैचों में 60.57 के औसत और 151.42 के स्ट्राइक रेट से 848 रन बनाये हैं। उन्होंने गौतम गंभीर के आईपीएल में सबसे ज्यादा अर्धशतक 26 के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है। वह आईपीएल में अबतक 31 अर्धशतक लगा चुके हैं। #8 सबसे बड़े अंतर की जीत kohli-de-villiers-1464598350-800 आईपीएल के रिकॉर्डों में एक ये भी रिकॉर्ड जुड़ गया है। इस बार गुजरात लायंस के नाम 144 रन से हारने का ये शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हुआ है। विराट कोहली और एबी डीविलियर्स ने 229 रन की साझेदारी की बदौलत आरसीबी ने 248 रन का लक्ष्य रखा। जवाब में लायंस शुरू से ही लड़खड़ा गये और उनकी पूरी टीम 19 ओवर में 104 रन पर ढेर हो गयी। इससे पहले ये रिकॉर्ड केकेआर के नाम दर्ज था। जब साल 2008 में आईपीएल के पहले मैच में उन्होंने आरसीबी को 140 रन से हराया था। #9 एक ही पारी में लगे दो शतक vk-abd-1464598517-800 एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में गुजरात लायंस के खिलाफ आरसीबी की तरफ से दो शतक लगे। ये आईपीएल में ऐसा पहला मौका है। इससे पहले आईपीएल में ऐसा नहीं हुआ था। कोहली औउर डिविलियर्स ने इस मैच में शतक बनाकर आरसीबी को 248/3 के लक्ष्य तक पहुंचाया था। इस मैच में विराट ने 55 गेंदों में 109 रन बनाये थे। इसमें उन्होंने 8 छक्के और 5 चौके लगाये थे। साथ ही डिविलियर्स ने 10 चौके और 12 छक्के की मदद से 52 गेंदों में 129 रन बनाये थे। ये मैच पूरी तरह से आरसीबी की गिरफ्त में अंत तक बना रहा। #10 आईपीएल में लगातार सबसे ज्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड raina1-1464597926-800 ये रिकॉर्ड सुरेश रैना के नाम दर्ज है। उन्होंने आईपीएल में लगातार बिना कोई मैच मिस किए 132 मैच खेले हैं। इस बार वह अपनी बिटिया के जन्म के लिए हालैंड अपनी पत्नी के पास रहने के लिए चले गये थे। इसलिए उन्हें आरसीबी के खिलाफ मैच से बाहर रहना पड़ा था। जिस वजह से उनका साल 2008 से लगातार खेलते रहने का रिकॉर्ड टूट गया। हालांकि ये रिकॉर्ड अभी उनके नाम ही दर्ज है। उन्होंने लगातार 142 मैच खेले हैं। वह आईपीएल के जन्म से लीग में शामिल हैं। लेखक: किसलय श्रीवास्तव, अनुवादक: मनोज तिवारी