आईपीएल में विराट कोहली ने इस साल अपने 4000 रन पूरे किए। इसके साथ ही वह ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज़ बन गये। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में विराट ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 18 मई 2016 को 113 रन की पारी खेलते हुए ये मुकाम हासिल किया। वर्षा से बाधित इस मैच में आरसीबी ने मात्र 15 ओवरों में ही 3 विकेट खोकर 211 रन बना डाले थे। इस मैच में गेल ने भी 32 गेंदों में 73 रन बनाये थे। इस कैरेबियाई बल्लेबाज़ ने कप्तान विराट के साथ मिलकर पंजाब की गेंदबाज़ी की बखिया उधेड़ दी थी।
Edited by Staff Editor