भागीदारी की बात की जाये तो 5वें विकेट के लिए सबसे बड़ी 134 रन की साझेदारी युसूफ पठान और शाकिब-अल-हसन ने गुजरात लायंस के खिलाफ निभाई और केकेआर को 20 ओवरों में 4 विकेट पर 158 रन के लक्ष्य तक पहुंचाया था। युसूफ ने इस मैच में 41 गेंदों में 63(7 चौका और एक छक्का) और शाकिब ने 49 गेंदों पर 4 चौके और चार छक्के की मदद से 66 रन बनाये थे। ये दोनों नाबाद लौटे थे। हालांकि केकेआर ये मैच गुजरात लायंस से 5 विकेट से हार गया था। जिसमें दिनेश कार्तिक ने पचासा जड़ा था।
Edited by Staff Editor