एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में गुजरात लायंस के खिलाफ आरसीबी की तरफ से दो शतक लगे। ये आईपीएल में ऐसा पहला मौका है। इससे पहले आईपीएल में ऐसा नहीं हुआ था। कोहली औउर डिविलियर्स ने इस मैच में शतक बनाकर आरसीबी को 248/3 के लक्ष्य तक पहुंचाया था। इस मैच में विराट ने 55 गेंदों में 109 रन बनाये थे। इसमें उन्होंने 8 छक्के और 5 चौके लगाये थे। साथ ही डिविलियर्स ने 10 चौके और 12 छक्के की मदद से 52 गेंदों में 129 रन बनाये थे। ये मैच पूरी तरह से आरसीबी की गिरफ्त में अंत तक बना रहा।
Edited by Staff Editor