ऑल टाइम 10 अमीर भारतीय क्रिकेटर

दिग्गज पूर्व भारतीय क्रिकेटर मंसूर अली खान ने एक बार कहा था कि अगर आईसीसी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट का वायस है, तो बीसीसीआई क्रिकेट का इनवॉइस है। अगर हम इसे सरल शब्दों में समझने की कोशिश करें, तो बीसीसीआई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद को सबसे ज्यादा पैसा देता है और उसके बदले में बोर्ड को ताकत मिलती है। विश्व क्रिकेट में अगर देखा जाये तो भारत से 80 फीसदी रेवेन्यू पैदा होता है। ऐसे में एक बात साफ़ हो जाती है कि भारतीय क्रिकेटरों को सबसे ज्यादा पैसे मिलते हैं। जिससे उनकी आय करोड़ों में होती है। ऐसा इसलिए है क्योंकि भारत में क्रिकेट सबसे ज्यादा लोकप्रिय खेल है। जिसकी वजह से खिलाड़ियों को सबसे ज्यादा पैसा व लोकप्रियता हासिल है। आइये आज हम आपको 10 सबसे अमीर भारतीय क्रिकेटरों के बारे में बता रहे हैं:

सौरव गांगुली

सौरव गांगुली भारतीय क्रिकेट में बदलाव के दूत माने जाते हैं, मौजूदा टीम में जो लड़ने और संघर्ष का जज्बा नजर आता है, उसकी मूल वजह दादा की कप्तानी रही है। उनकी कप्तानी में टीम में ये सारी खूबियां आयीं। दादा की कुल आय 15 मिलियन डॉलर अथवा 99 करोड़ रुपये है। बीसीसीआई से उन्हें 5 करोड़ रुपये मिलते हैं, तो वहीं 2 करोड़ रुपये तक वह विज्ञापन से कमाते हैं। दादा के पास 5 लक्ज़री कारें हैं, जिनकी कीमत 7 करोड़ रुपये है, इसके अलावा उनकी व्यक्तिगत सम्पति 45 करोड़ रुपये है। गांगुली जी बंगला पर आने वाले बंगाली शो दादागिरी की मेजबानी भी करते हैं। इसके अलावा वह आईएसएल में एटीके टीम के सहमालिक भी हैं। गौतम गंभीर भारतीय टीम को दो वर्ल्डकप में विजेता बनाने में अहम योगदान देने वाले सलामी बल्लेबाज़ गौतम गंभीर मौजूदा समय में भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। वह आईपीएल में केकेआर के कप्तान हैं और दिल्ली के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं। केकेआर ने उनकी कप्तानी में दो बार खिताबी जीत दर्ज की है। इसके अलावा वह अपनी टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ भी रहे हैं। गंभीर की कुल आय 15.2 मिलियन डॉलर अथवा 101.2 करोड़ रुपये है। बीसीसीआई से उन्हें सलाना 10 करोड़ रुपये मिलते हैं। इसके अलावा गंभीर को विज्ञापन से 5 करोड़ रुपये मिलते हैं। इसके अलावा उनके पास लक्जरी हमर, मर्सडीज-बेंज और ऑडी कारें भी हैं। गंभीर के पास 85 करोड़ रुपये की सम्पति भी है। नयी दिल्ली में स्थित महंगी कॉलोनी में गंभीर का घर है, जिसकी कीमत 18 करोड़ रुपये है। रोहित शर्मा मौजूदा भारतीय टीम के प्रतिभावान सलामी बल्लेबाज़ रोहित शर्मा पिछले एक दशक से भारतीय क्रिकेट की सेवा कर रहे हैं। इसके अलावा वह आईपीएल में मुंबई इंडियंस की कप्तानी करते हैं। जहाँ उनकी कप्तानी में टीम ने सफलता भी हासिल की है। रोहित शर्मा के नाम वनडे में दो बार दोहरा शतक बनाने का रिकॉर्ड भी दर्ज है। ऐसे करने वाले वह एक मात्र क्रिकेटर हैं। रोहित की आय 18.7 मिलियन डॉलर अथवा 124.5 करोड़ रुपये है। बीसीसीआई और आईपीएल से उन्हें सलाना 11.5 करोड़ रुपये मिलते हैं इसके अलावा विज्ञापन से वह 7.5 करोड़ रुपये मिलते हैं। यही नहीं उनके पास चार लक्जरी कारें हैं, जिनकी कीमत 5 करोड़ रुपये है। साथ ही उनकी कुल सम्पति 88.6 करोड़ रुपये है। मौजूदा समय में वह वर्ली मुंबई में 30 करोड़ रुपये के घर में रहते हैं।

युवराज सिंह

बाएं हाथ के विस्फोटक ऑलराउंडर व टी-20 विश्वकप 2007 वनडे विश्वकप 2011 के हीरो रहे युवराज सिंह भारतीय क्रिकेट की जबरदस्त खोज रहे हैं। वह भारत के लिए पिछले 16 वर्ष से खेल रहे हैं। इसके अलावा वह आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलते हैं। पंजाब में जन्में युवराज सिंह की नेट आय 146 करोड़ रुपये है। आईपीएल से उन्हें 7 करोड़ रुपये मिलते हैं, जबकि बीसीसीआई के साथ उनका कॉन्ट्रैक्ट ए केटेगरी है। इसके अलावा विज्ञापन से उन्हें 7.5 करोड़ रुपये मिलते हैं। प्यूमा, रिबाक़, एलजी, ऑडी और रॉयल स्टैग सोडा का प्रचार करते हैं। युवराज के नाम चंडीगढ़ में दो घर हैं, जिसकी कीमत 45 करोड़ रुपये है। इसके अलावा युवराज एक एनजीओ युवीकैन भी चलाते हैं। उनकी ज़िन्दगी पर आधारित एक किताब भी पब्लिश हो चुकी है। किताब का नाम “द टेस्ट ऑफ़ माय लाइफ: फ्रॉम क्रिकेट टू कैंसर एंड बैक।”

सुरेश रैना

उत्तर प्रदेश के मध्यक्रम के बल्लेबाज़ सुरेश रैना आईपीएल में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले क्रिकेटर हैं। वह भारत के दूसरे ऐसे बल्लेबाज़ हैं, जिन्होंने टी-20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में शतक बनाये हैं। रैना की नेट आय 150 करोड़ रुपये है, आईपीएल से उन्हें 9।5 करोड़ रुपये सैलरी मिलती है। इसके अलावा पूरे देश में रैना के नाम 27 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी भी है। गाजियाबाद में 18 करोड़ रुपये का उनका घर भी है। रैना विज्ञापन से 7 करोड़ रुपये कमाते हैं। पेप्सी, इंटेक्स, सियट, बूस्ट और एडिडास जैसी कम्पनियों का रैना ऐड करते हैं।

युसुफ पठान

इस लिस्ट में युसुफ का नाम होना चौंकाने वाला है लेकिन इस विस्फोटक ऑलराउंडर का नाम आईपीएल में पहली बार राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हुए हाईलाइट हुआ था। जिसके बाद उनका नाम घर-घर में काफी लोकप्रिय हो गया था। आईपीएल में केकेआर ने उन्हें सबसे ऊँची बोली लगाकर खरीदा था। पठान की नेट आय 26.5 डॉलर है। जिसमें आईपीएल से वह सबसे ज्यादा पैसा कमाते हैं। रीबाक, टाटा इंडिकॉम के लिए वह विज्ञापन भी करते हैं। इसके अलावा युसुफ अपने भाई इरफ़ान के साथ मिलकर बड़ौदा में क्रिकेट अकेडमी भी चलाते हैं।

वीरेंदर सहवाग

नजफगढ़ के विस्फोटक बल्लेबाज़ वीरेंदर सहवाग को अपने समय का सबसे आक्रामक बल्लेबाज़ माना जाता है। तकरीबन एक दशक तक भारतीय क्रिकेट की सेवा करने वाले सहवाग मौजूदा समय में आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब के कोच हैं। सहवाग की सलाना आय 255 करोड़ रुपये है। जिसमें आईपीएल से 1.8 बिलियन डॉलर, बीसीसीआई से 5.7 डॉलर, और 4 मिलियन डॉलर वह अन्य विज्ञापन से कमा लेते हैं। इसके अलावा सहवाग ट्विटर व फेसबुक पर खासे लोकप्रिय हैं। साथ ही हरियाणा में उनकी एक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी भी चल रही है।

विराट कोहली

भारतीय कप्तान विराट कोहली मौजूदा समय में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एथलीट हैं। आईपीएल में वह कमाई के मामले में दूसरे नम्बर पर हैं। भारतीय बोर्ड से उन्हें मोटी फीस मिलती ही है। विराट की नेट आय 60 मिलियन डॉलर अथवा 390 करोड़ रुपये है। आईपीएल में उन्हें 14 करोड़ रुपये मिलते हैं। जबकि खुद की सम्पति 42 करोड़ की है। मुंबई और दिल्ली में उनका घर भी है। उनके नाम पर 6 लक्जरी कारें भी हैं। साथ ही भविष्य में पूरे देश में जिम की चैन भी चलाना चाहते हैं। इससे उनकी आय में 140 फीसदी की बढ़ोत्तरी हो जाएगी।

एमएस धोनी

धोनी भारतीय बाज़ार के सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं, उन्होंने क्रिकेट में जिन ऊँचाइयों को छुआ है, उसे बिरले ही छु पाते हैं। लम्बे समय तक वह भारतीय टीम के कप्तान रहे साथ ही आईपीएल व बीसीसीआई से उन्हें हमेशा सबसे ज्यादा पैसा मिला है। धोनी की नेट आय 110 मिलियन डॉलर अथवा 734 करोड़ रुपये है। भारत के सीमित ओवर के कप्तान के तौर पर धोनी को 12 मिलियन डॉलर मिलता था। वहीं धोनी को राइजिंग पुणे सुपरजायंट से 15 करोड़ रुपये की फीस मिलती है। वहीं धोनी के नाम 25 करोड़ की लक्जरी गाड़ियां और बाइक हैं। इसके अलावा पूरे देश में उनका 522 करोड़ रुपये का इन्वेस्टमेंट है। इसके अलावा वह आईएसएल टीम चेन्नयन एफसी के सहमालिक हैं।

सचिन तेंदुलकर

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर भारतीय क्रिकेट के दूत की तरह हैं। वह इस खेल के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक हैं। संन्यास के बाद भी सचिन खेल से पूरी तरह से जुड़े हुए हैं। आईपीएल में वह मुम्बई इंडियंस के मेंटर हैं। जबकि बीसीसीआई के सलाहकार समिति में भी वह हैं। सचिन की नेट आय 160 मिलियन डॉलर यानी 1066 करोड़ रुपये है। बीसीसीआई से उन्हें 2 करोड़ व विज्ञापन से 15 करोड़ रुपये की कमाई होती है। इसके अलावा वह 24 ब्रांड से जुड़े और गवर्नमेंट के कई योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाने का काम करते हैं। इसके अलावा सचिन संजय नारंग के साथ मिलकर मुंबई व बंगलौर में रेस्तरां भी चलाते हैं। साथ ही उनकी 500 करोड़ की सम्पति भी है। इस पूर्व बल्लेबाज़ के पास 20 करोड़ रुपये की 10 गाड़ियां हैं। आईएसएल में केरला ब्लास्टर, बैडमिंटन में बंगलौर ब्लास्टर और कबड्डी में तमिल थालैवा टीमों में हिस्सेदारी भी है। सचिन कई एनजीओ से जुड़े हैं, साथ ही उनके जीवन पर फिल्म “सचिन ए बिलियन ड्रीम्स” व किताब प्लेयिंग इट माय वे क्रमश: बन व छप चुकी है। लेखक-सुमेध, अनुवादक-जितेन्द्र तिवारी

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications