सचिन तेंदुलकर

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर भारतीय क्रिकेट के दूत की तरह हैं। वह इस खेल के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक हैं। संन्यास के बाद भी सचिन खेल से पूरी तरह से जुड़े हुए हैं। आईपीएल में वह मुम्बई इंडियंस के मेंटर हैं। जबकि बीसीसीआई के सलाहकार समिति में भी वह हैं। सचिन की नेट आय 160 मिलियन डॉलर यानी 1066 करोड़ रुपये है। बीसीसीआई से उन्हें 2 करोड़ व विज्ञापन से 15 करोड़ रुपये की कमाई होती है। इसके अलावा वह 24 ब्रांड से जुड़े और गवर्नमेंट के कई योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाने का काम करते हैं। इसके अलावा सचिन संजय नारंग के साथ मिलकर मुंबई व बंगलौर में रेस्तरां भी चलाते हैं। साथ ही उनकी 500 करोड़ की सम्पति भी है। इस पूर्व बल्लेबाज़ के पास 20 करोड़ रुपये की 10 गाड़ियां हैं। आईएसएल में केरला ब्लास्टर, बैडमिंटन में बंगलौर ब्लास्टर और कबड्डी में तमिल थालैवा टीमों में हिस्सेदारी भी है। सचिन कई एनजीओ से जुड़े हैं, साथ ही उनके जीवन पर फिल्म “सचिन ए बिलियन ड्रीम्स” व किताब प्लेयिंग इट माय वे क्रमश: बन व छप चुकी है। लेखक-सुमेध, अनुवादक-जितेन्द्र तिवारी