भारतीय टीम को दो वर्ल्डकप में विजेता बनाने में अहम योगदान देने वाले सलामी बल्लेबाज़ गौतम गंभीर मौजूदा समय में भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। वह आईपीएल में केकेआर के कप्तान हैं और दिल्ली के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं। केकेआर ने उनकी कप्तानी में दो बार खिताबी जीत दर्ज की है। इसके अलावा वह अपनी टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ भी रहे हैं। गंभीर की कुल आय 15.2 मिलियन डॉलर अथवा 101.2 करोड़ रुपये है। बीसीसीआई से उन्हें सलाना 10 करोड़ रुपये मिलते हैं। इसके अलावा गंभीर को विज्ञापन से 5 करोड़ रुपये मिलते हैं। इसके अलावा उनके पास लक्जरी हमर, मर्सडीज-बेंज और ऑडी कारें भी हैं। गंभीर के पास 85 करोड़ रुपये की सम्पति भी है। नयी दिल्ली में स्थित महंगी कॉलोनी में गंभीर का घर है, जिसकी कीमत 18 करोड़ रुपये है।