मौजूदा भारतीय टीम के प्रतिभावान सलामी बल्लेबाज़ रोहित शर्मा पिछले एक दशक से भारतीय क्रिकेट की सेवा कर रहे हैं। इसके अलावा वह आईपीएल में मुंबई इंडियंस की कप्तानी करते हैं। जहाँ उनकी कप्तानी में टीम ने सफलता भी हासिल की है। रोहित शर्मा के नाम वनडे में दो बार दोहरा शतक बनाने का रिकॉर्ड भी दर्ज है। ऐसे करने वाले वह एक मात्र क्रिकेटर हैं। रोहित की आय 18.7 मिलियन डॉलर अथवा 124.5 करोड़ रुपये है। बीसीसीआई और आईपीएल से उन्हें सलाना 11.5 करोड़ रुपये मिलते हैं इसके अलावा विज्ञापन से वह 7.5 करोड़ रुपये मिलते हैं। यही नहीं उनके पास चार लक्जरी कारें हैं, जिनकी कीमत 5 करोड़ रुपये है। साथ ही उनकी कुल सम्पति 88.6 करोड़ रुपये है। मौजूदा समय में वह वर्ली मुंबई में 30 करोड़ रुपये के घर में रहते हैं।
Edited by Staff Editor