युवराज सिंह
बाएं हाथ के विस्फोटक ऑलराउंडर व टी-20 विश्वकप 2007 वनडे विश्वकप 2011 के हीरो रहे युवराज सिंह भारतीय क्रिकेट की जबरदस्त खोज रहे हैं। वह भारत के लिए पिछले 16 वर्ष से खेल रहे हैं। इसके अलावा वह आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलते हैं। पंजाब में जन्में युवराज सिंह की नेट आय 146 करोड़ रुपये है। आईपीएल से उन्हें 7 करोड़ रुपये मिलते हैं, जबकि बीसीसीआई के साथ उनका कॉन्ट्रैक्ट ए केटेगरी है। इसके अलावा विज्ञापन से उन्हें 7.5 करोड़ रुपये मिलते हैं। प्यूमा, रिबाक़, एलजी, ऑडी और रॉयल स्टैग सोडा का प्रचार करते हैं। युवराज के नाम चंडीगढ़ में दो घर हैं, जिसकी कीमत 45 करोड़ रुपये है। इसके अलावा युवराज एक एनजीओ युवीकैन भी चलाते हैं। उनकी ज़िन्दगी पर आधारित एक किताब भी पब्लिश हो चुकी है। किताब का नाम “द टेस्ट ऑफ़ माय लाइफ: फ्रॉम क्रिकेट टू कैंसर एंड बैक।”