#3 चार आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी, जिसमें धोनी शामिल हुए-
धोनी की अन्य भारतीय बल्लेबाजों से तुलना, जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में कम से कम 6 या उससे अधिक पारियां खेली हैं।
चैंपियंस ट्रॉफी 2006, 2009, 2013, 2017
शिखर धवन- 10 पारियों में 77.89 की औसत से 701 रन, 50 से अधिक रन की 6 पारियां
विराट कोहली- 13 पारियों में 75.57 की औसत से 529 रन, 50 से अधिक रन की 5 पारियां
रोहित शर्मा- 10 पारियों में 53.44 की औसत से 481 रन, 50 से अधिक रन की 4 पारियां
युवराज सिंह- 6 पारियों में 39.75 की औसत से 159 रन, 50 से अधिक रन की एक पारी
महेंद्र सिंह धोनी- 8 पारियों में 22.87 की औसत से 183 रन, 50 से अधिक रन की 2 पारियां
बताते चलें कि धोनी ने जिन आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में अर्धशतक बनाया है, उनमें भारत की हार हुई है।
#4 धोनी और बड़े मैचों का दबाव
धोनी करियर के शुरुआती दिनों में मैचों में दबाव झेलने की स्थिति में नहीं थे, जिसके कारण शुरुआत में कुछ बड़ी सीरीज में हार का सामना करना पड़ा लेकिन 2008 के बाद से स्थिति बदली और धोनी ने किप्ली कप टूर्नामेंट के फाइनल और एशिया कप फाइनल में अपना जलवा दिखाया, हालांकि भारत इनमें जीत हासिल करने में असफल रहा।
धोनी ने अभी तक 14 टूर्नामेंट के फाइनल मैच खेले हैं और उनमें उन्होंने जिम्मेदारी उठाते हुए 44.27 की औसत से 487 रन बनाए हैं। जिसमें उनके चार अर्धशतक और कई नाबाद पारियां शामिल हैं। उनकी खेलने की यह तकनीक दिखाती है कि बड़े मैचों में दबाव झेलने की धोनी की क्षमता लाजवाब है।