10 ऐसे टी20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले जिसमें एक्स्ट्रा पूरी पारी का उच्चतम स्कोर रहा

वांडरर्स स्टेडियम
वांडरर्स स्टेडियम

टी20 अंतर्राष्ट्रीय में हमें कई बड़े स्कोर देखने को मिलते हैं। कई बार टीमें 200 से ज्यादा रन बनाती हैं। अब तक के टी20 क्रिकेट के इतिहास को देखें तो कई बार टीमों ने 200 से ज्यादा का स्कोर बनाया है। वहीं कई बार 170 से लेकर 190 तक के स्कोर बने भी है।

वहीं इसी कड़ी में टी20 अंतर्राष्ट्रीय में बल्लेबाजों ने कई बड़ी-बड़ी पारियां भी खेली हैं। आरोन फिंच, हजरतुल्लाहज जजई, के एल राहुल और रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ी तो टी20 में शतक भी लगा चुके हैं। ये सभी खिलाड़ी कई बार अपनी टीमों के लिए बड़ी पारियां खेल चुके हैं।

ये भी पढ़ें: 3 दिग्गज खिलाड़ी जिन्हें अगर ज्यादा मौका मिलता तो वे एक बेहतरीन कप्तान साबित हो सकते थे

हालांकि टी20 में कई ऐसे भी मैच हुए हैं जब टीमें काफी कम स्कोर पर सिमट गई हैं। इन मैचों में बल्लेबाजों का प्रदर्शन काफी निराशानजनक रहा और उनके बल्ले से बिल्कुल भी रन नहीं निकले। कई ऐसे मैच रहे हैं, जिसमें टीमें 100 या 50 से नीचे के स्कोर पर सिमट गईं। इस कड़ी में हम आपको बताते हैं उन 10 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों के बारे में जब टीमें काफी कम स्कोर पर आउट हो गईं और उनको अतिरिक्त के तौर पर मिले रन पूरी पारी के उच्चतम स्कोर रहे।

1.वेस्टइंडीज vs दक्षिण अफ्रीका, 2008

इस मुकाबले में वेस्टइंडीज की टीम सिर्फ 131 रन ही बना पाई थी। दक्षिण अफ्रीका ने 29 रन अतिरिक्त के तौर पर दिए थे। इतने रन कैरेबियाई टीम के किसी भी बल्लेबाज ने नहीं बनाए थे और ये पारी का उच्चतम स्कोर था। वेस्टइंडीज ये मैच हार गया था।

2. आयरलैंड vs वेस्टइंडीज, 2010

आयरलैंड की टीम इस मैच में 68 रन पर सिमट गई थी और एक्स्ट्रा के तौर पर 19 रन पारी के उच्चतम स्कोर थे।

3.कनाडा vs स्कॉटलैंड, 2012

इस मैच में कनाडा ने 8 विकेट पर 135 रन बनाए और 23 रन उन्हें अतिरिक्त के तौर पर मिले। जो उनकी पारी का उच्चतम स्कोर रहा।

4.फिलीपींस vs पापुआ न्यू गिनी, 2019

फिलीपींस की टीम 83 रन ही बना पाई और एक्स्ट्रा के 18 रन पारी के उच्चतम स्कोर रहे।

5.कोस्टा रिका vs बेलीज, 2019

कोस्टरिका 89 रन पर आउट हो गई थी और 20 रन उन्हें एक्स्ट्रा के तौर पर मिले थे। ये उनकी पारी का उच्चतम स्कोर था।

6.टर्की vs लक्जमबर्ग, 2019

टर्की सिर्फ 28 रन पर सिमट गई थी और 7 रन उनकी पारी में उच्चतम स्कोर था जो कि एक्स्ट्रा के तौर पर आया था।

7.टर्की vs ऑस्ट्रिया, 2019

टर्की सिर्फ 32 रन पर सिमट गई थी और 9 रन उनकी पारी में उच्चतम स्कोर था जो कि एक्स्ट्रा के तौर पर आया था।

8.सर्बिया vs ग्रीस, 2019

सर्बिया की टीम सिर्फ 52 रन ही बना पाई थी और 15 रन एक्सट्रा के उनकी पारी का उच्चतम स्कोर था।

9.नामीबिया vs पीएनजी, 2019

नामीबिया ने इस मुकाबले में 116 रन बनाए थे और उन्हें 20 रन एक्स्ट्रा के तौर पर मिले थे।

10. थाइलैंड vs नेपाल, 2020

थाईलैंड की टीम इस मुकाबले में सिर्फ 66 रन बना पाई थी और 17 रन उन्हें एक्स्ट्रा के तौर पर मिले थे जो उनकी पारी का उच्चतम स्कोर था।

Quick Links