खेलते वक़्त महेला जयवर्धने सबसे खूबसूरत बल्लेबाज़ों में से एक रहे हैं, जो कि इस खेल ने कभी देखा है। वह श्रीलंका के महानतम बल्लेबाज़ों में से एक हैं और कुमार संगकारा के साथ, कई सालों तक श्रीलंका क्रिकेट को एक पहचान दिलायी है। वह 10,000 टेस्ट रनों के मील के पत्थर को पार करने वाले श्रीलंका क्रिकेट इतिहास के पहले खिलाड़ी थे।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जयवर्धने का उच्चतम टेस्ट स्कोर 374 रन, टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में दाएं हाथ के बल्लेबाज़ का सर्वोच्च स्कोर भी हैं। उन्होंने टेस्ट मैचों में एक ही मैदान पर सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम रखा हैं। उन्होंने कोलंबो में सिंहलीज स्पोर्ट्स क्लब ग्राउंड पर 2921 रन बनाए।
चैंपियन बल्लेबाज होने के अलावा वह एक सफल कप्तान भी थे और उन्होंने अपनी टीम को कई यादगार जीत हासिल कराई थी। महेला ने 149 टेस्ट और 448 वनडे श्रीलंका की ओर से खेले। उन्होंने 49.84 के एक शानदार औसत से 11,814 रन बनाते हुए अपना करियर समाप्त किया। उन्होंने 34 शानदार शतक और 50 अर्धशतकों के साथ 374 रन का व्यक्तिगत स्कोर भी बनाया।