10 महान टेस्ट खिलाड़ी जिनका औसत 50 से कम रहा

# 8 वीवीएस लक्ष्मण

3d50d-1503732467-800

वीवीएस लक्ष्मण को भारत के महानतम बल्लेबाजों में से एक माना जाता है। वह सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और सौरव गांगुली के साथ कई सालों तक भारतीय टीम की बल्लेबाजी की धूरी रहे। तकनीकी तौर पर एक ठोस बल्लेबाज लक्ष्मण में किसी भी गेंदबाजी से निपटने की क्षमता थी। जैसा कि कदमों पर खेलना एशियाई बल्लेबाजों की विशेषता होती है और वह भी अपने पैड पर पड़ने वाली कोई भी गेंद दंडित किया करते थे।

आस्ट्रेलियाई टीम के लिये इस हैदराबादी खिलाड़ी की अलग ही पसंद रही और उनका कमाल का रिकॉर्ड यह बताता है। 2001 में ईडन गार्डंस में कंगारूओं के खिलाफ 281 * की उनकी शानदार पारी भारतीय क्रिकेट की सबसे प्रसिद्ध परियों में से एक है। वीवीएस ने अपने 16 साल लम्बे करियर में कई मैच जीतने और मैच बचाने वाली पारियां खेली।

उन्हें कई पुरस्कारों से नवाज़ा भी गया था जिसमें से पद्म श्री, अर्जुन पुरस्कार, और विज्डन पुरस्कार कुछ हैं, लक्ष्मण ने भारत के लिए 134 टेस्ट और 86 एकदिवसीय मैच खेले। उन्होंने 45.97 के औसत से 8781 रन बनाकर अपने टेस्ट करियर का अंत किया। उनके पास 17 शतक और 56 अर्धशतक हैं, साथ ही उनकी सर्वोच्च व्यक्तिगत पारी 281 * रनों की रही है। लक्ष्मण वर्तमान में टेस्ट मैचों में भारत के लिए सर्वाधिक रन स्कोरर की सूची में चौथे स्थान पर है।

App download animated image Get the free App now