इंजमाम-उल-हक पाकिस्तान क्रिकेट के सबसे बड़े नामों में से एक हैं। दाएं हाथ के यह बल्लेबाज़ लंबी परियों के लिये प्रसिद्ध थे। 1992 विश्व कप के सेमीफाइनल में उन्हें प्रसिद्धि मिली और वो टेस्ट और एकदिवसीय दोनों मैचों में पूरे दशक में टीम के अग्रणी बल्लेबाजों में से एक रहे।
इन्हें इंजी नाम से जाना जाता है, वह थकाऊ परियों साथ ही गेंदों पर प्रहार करने में सक्षम खिलाड़ी थे, 1 99 7 में आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंच गये और करियर के बाकी हिस्सों में शीर्ष 20 में रहे।
2001-02 के सत्र में लाहौर में न्यूजीलैंड के खिलाफ 329 रन उनके टेस्ट कैरियर की एक विशेष पहचान बने। उन्होंने 100 वें टेस्ट में एक शतक भी बनाया (184 रन)।
इंजी ने पाकिस्तान के लिए 120 टेस्ट और 378 एकदिवसीय मैच खेले,उन्होंने 49.60 के औसत से 8830 टेस्ट रनों को बनाया, 25 शतक और 46 अर्धशतक लगाए। वह पाकिस्तान के लिए टेस्ट में तीसरा सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।