रिले मेरेडिथ- 8 करोड़ रूपये में बिकने वाले खिलाड़ी के बारे में 10 बातें जो आप नहीं जानते

आईपीएल 2021 (IPL 2021) के लिए मिनी नीलामी में आरसीबी, पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स ने कई खिलाड़ियों पर बोली लगाई लेकिन ज्यादातर खिलाड़ी पंजाब और आरसीबी ने खरीदे। इन दोनों टीमों के पर्स में धन राशि भी काफी थी लिहाजा खिलाड़ियों पर बड़ी बोली लगाते हुए भी इन टीमों को देखा गया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी रिले मेरेडिथ (Riley meredith) पर पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने बड़ी बोली लगाई और 8 करोड़ रूपये की बड़ी राशि में उन्हें अपनी टीम में शामिल कर लिया।

हालांकि रिले मेरेडिथ को ज्यादा लोग नहीं जानते होंगे क्योंकि इतना ज्यादा उनके बारे में किसी ने सुना भी नहीं होगा। यही खिलाड़ी अगर अनसोल्ड रहता तो कोई जानने का प्रयास भी नहीं करता कि वह कौन हैं। रिले मेरेडिथ के बारे में जानने योग्य कुछ अहम बातें इस लेख में बताई गई हैं।

रिले मेरेडिथ के बारे में जानने योग्य 10 बातें

1. रिले मेरेडिथ का जन्म 21 जून 1996 को ऑस्ट्रेलिया के होबार्ट में हुआ था।

2. वह दाएं हाथ के बल्लेबाज और दाएं हाथ के ही तेज गेंदबाज हैं, मूलतः वह एक गेंदबाज है।

3. लिस्ट ए क्रिकेट में उन्होंने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इलेवन के लिए पाकिस्तान के खिलाफ साल 2017 में डेब्यू किया था।

4. प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उन्होंने अपना डेब्यू ऑस्ट्रेलिया के घरेलू टूर्नामेंट शेफील्ड शील्ड में 2017 में किया था।

5. बिग बैश लीग में वह होबार्ट हरिकैंस के लिए खेलते हैं और उनका डेब्यू फरवरी 2018 में हुआ था।

6. जुलाई 2020 में इंग्लैंड का दौरा करने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम के संभावितों में उनका नाम शामिल किया गया था।

7. अगस्त 2020 में उन्हें इंग्लैंड जाने वाली कंगारू टीम में शामिल कर लिया गया था।

8. जनवरी 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की टी20 सीरीज के लिए रिले मेरेडिथ को कंगारू टीम में लिया गया।

9. प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उनके नाम 18 मैचों में 53 और लिस्ट ए क्रिकेट में 19 मैचों में 25 विकेट है।

10. टी20 क्रिकेट में उन्होंने 34 मुकाबले खेलकर 43 विकेट चटकाए हैं।

Quick Links