आईपीएल 2021 की नीलामी में कुछ दिलचस्प बोली देखने को मिली है। पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के लिए प्रीती जिंटा बेहतरीन तरीके से नीलामी में भाग लिया और जिन खिलाड़ियों को लेने का लक्ष्य था, उन पर पूरी तरह से बोली लगाई। इस कड़ी में अनकैप भारतीय ऑल राउंडर शाहरुख़ खान (Shahrukh Khan) का नाम शामिल है जिन्हें पंजाब किंग्स ने 5 करोड़ 25 लाख रूपये की भारी रकम के साथ खरीदा है।
शाहरुख़ खान का बेस प्राइस 20 लाख रूपये था और यहाँ से बोली लगनी शुरू हुई जो काफी ऊपर तक जाकर रुकी। एक समय आरसीबी ने शाहरुख़ खान को खरीदने के लिए पंजाब के साथ बराबर बोली लगाई लेकिन पंजाब किंग्स ने पूरा मन बनाया हुआ था कि उन्हें अपनी टीम के साथ ही शामिल करना है। अंत में पंजाब ने ही उन्हें शामिल किया गया। यहाँ इस खिलाड़ी के बारे में दस बातें बताई गई है जिसे आपको जानना चाहिए।
शाहरुख़ खान के बारे में जानने लायक 10 बातें
1. शाहरख खान का जन्म 27 मई 1995 को चेन्नई में हुआ था।
2. बॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता शाहरुख़ खान के नाम को देखकर ही उनके पैरेंट्स ने उनका नाम रखा।
3. शाहरुख़ ने क्रिकेट काफी छोटी उम्र में खेलना शुरू कर दिया था। वह स्कूल क्रिकेट में डॉन बोस्को के लिए खेलते थे।
4. उन्होंने 13 साल से कम उम्र में तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन की लीग से डेब्यू किया।
5. तूफानी खेल दिखाने वाले इस ऑल राउंडर ने विजय हजारे ट्रॉफी से तमिलनाडु के लिए 2013/14 में शुरुआत की। राज्य की रणजी टीम में भी उनका चयन हुआ लेकिन वह डेब्यू 2018/19 में ही कर पाए।
6. शाहरुख़ खान ने हर किसी को आपनी आक्रामक बल्लेबाजी से आकर्षित और प्रभावित किया।
7. उन्होंने 2012 में जूनियर चेन्नई सुपरकिंग्स टूर्नामेंट में धाकड़ खेल के बल पर प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट का ख़िताब जीता।
8. शाहरुख़ राईट हैण्ड बल्लेबाज और ऑफ़ ब्रेक गेंदबाज हैं।
9. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2021 में बेहतरीन खेल के कारण उनकी चर्चा हर जगह सबसे ज्यादा हुई।
10. टी20 क्रिकेट में उन्होंने अपना डेब्यू गोवा के खिलाफ 2014 में किया था।