जिम्बाब्वे का दौरा करने वाली भारतीय टीम में दिल्ली डेयरडेविल्स के बल्लेबाज़ करुण नायर का नाम शामिल किया गया है। लगातार अच्छी प्रदर्शन करने वाले करुण नायर को आखिरकार अपने प्रदर्शन का फल मिला। काफी सारे बड़े खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में नायर को अपना टैलेंट दिखाने को अच्छा मौका मिल सकता है। आइए एक नजर डालते हैं इस स्टाइलिश बल्लेबाज़ से जुड़े कुछ तथ्यों पर: # करुण कलाधरन नायर का जन्म 6 दिसंबर 1991 को राजस्थान के जोधपुर में हुआ। उन्होंने अंडर-15 कर्नाटक की ओऱ से खेलते हुए अंडर-19 भारतीय टीम में जगह बनाई। #नायर ने 2012 की विजय हजारे ट्रॉफी में सीनियर लेवल पर डैब्यू किया। अगले सीजन लिमिटेड ओवर क्रिकेट खेलने के बाद उन्होंने कर्नाटक की रणजी टीम में शामिल कर लिया गया। # उन्होंने कर्नाटक की ओर से कुछ शानदार पारियां खेली। उन्होंने 6 मैचों में 61.75 की औसत और 3 शतकों के साथ 494 रन बनाए। वो 15 साल बाद रणजी ट्रॉफी जीतने वाली रणजी टीम का हिस्सा थे। # उत्तरप्रदेश के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मैच में 15 रन पर 3 विकेट गिरने के बाद वो बल्लेबाज़ी करने आए। उन्होंने अच्छी पारी खेलते हुए शतक जड़ा। # ऱॉयल चैलेंजर्स के साथ समय बिताने के बाद राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें 2014 में 75 लाख रूपये में खरीदा। उन्होंने 11 मैचों में 3 अर्धशतक के साथ 330 रन बनाए। # साल 2014-15 रणजी सीजन में करुण नायर ने 1 शतक, 1 अर्धशतक और 47.27 की औसत से 700 रन बनाए। इस दौरान कर्नाटक अपना खिताब बचाने में कामयाब रहा। # पिछला आईपीएल सीजन उनके लिए खास नहीं रहा और वो सिर्फ 12 पारियों में 181 रन ही बना पाए। # हालांकि करुण रणजी ट्रॉफी में अच्छे प्रदर्शन करते रहे। उन्होंने 7 मैचों में 500 रन बनाए जिसमें 2 शतक और 2 अर्धशतक भी शामिल है। इस बार कर्नाटक की टीम रणजी के क्वार्टर फाइनल में नहीं पहुंच पाई। # नायर के लिए ईरानी ट्रॉफी काफी यादगार रही। उन्होंने फैज़ फैज़ल के साथ मिलर रैस्ट ऑफ इंडिया को 480 रनों के टारगेट का पीछा करने में मदद की। # आईपीएल 2016 में करुण नायर दिल्ली की ओर से दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे। हालांकि दिल्ली की टीम प्लेऑफ में क्वालीफाई नहीं कर पाई।