#2 2011 की नीलामी में क्रिस गेल को खरीददार ही नहीं मिला
आपको ये जानकर हैरत होगी कि साल 2011 की नीलामी में आईपीएल के सबसे विस्फोटक बल्लेबाज़ क्रिस को कोई खरीददार ही नहीं मिला था। बाद में तेज गेंदबाज़ डर्क ननेस की जगह उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपनी टीम में शामिल किया। जहां उन्होंने जोरदार प्रदर्शन से सबको हैरत में डाल दिया। इससे पहले गेल केकेआर की टीम के लिए 3 सीजन में खेले थे, जहाँ उन्होंने 16 मैचों से 463 रन बनाये थे। सीजन 2011 में गेल का नया अवतार देखने को मिला। उन्होंने 600 से ज्यादा रन बनाये और उसके बाद 2012 और 2013 में उन्होंने 700 से अधिक रन बनाये थे। और अपना नाम आईपीएल के इतिहास में दर्ज करवा दिया। उन्होंने अपने न बिकने का जवाब अपने बल्ले से दिया।
Edited by Staff Editor