आईपीएल के 10 अनोखे और रोचक तथ्य जिसे जान आप हैरान रह जाएंगे

pathansharma-1460467661-800

#4 दिल्ली का अजीब केस

delhidaredevils-1460523652-800

दिल्ली ऐसी फ्रैंचाइज़ी है जिसने अभी तक एक भी फाइनल नहीं खेला है। हालांकि डेक्कन और सनराइजर्स एक ही टीमें हैं लेकिन हैदराबाद को ही रिप्रेजेंट करती हैं। इस वजह से दिल्ली ही इकलौती टीम है जो अभी तक आईपीएल के फाइनल में नहीं खेली है। साथ ही इस टीम के साथ ये भी रिकॉर्ड जुड़ा है कि उसके नाम सबसे ज्यादा बार 100 से कम रन बनाने का रिकॉर्ड है। दिल्ली ने साल 2008 और 2009 में सेमीफाइनल मुकाबले खेले और 2012 में टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर गयी थी। लेकिन एक बार भी टीम फाइनल में जगह नहीं बना पायी। साल 2008 और 2009 में उन्हें राजस्थान रॉयल्स और डेक्कन चार्जर्स ने सेमीफाइनल में हराया था। अब देखना दिलचस्प होगा कि इस बार क्या दिल्ली अपना भाग्य बदलने में कामयाब होगी।

App download animated image Get the free App now