#8 हरभजन और विराट का एक ही फ्रैंचाइज़ी के साथ 9वां साल
Ad
भारतीय टीम के साथी खिलाड़ी भज्जी और विराट के नाम ये अनोखा रिकॉर्ड है। आईपीएल में ये दोनों शुरू से लेकर आजतक एक ही टीम के साथ बने रहे हैं। चेन्नई और राजस्थान रॉयल्स के निलंबन के साथ धोनी, रैना और वाटसन को अलग फ्रैंचाइज़ी टीमों के साथ जुड़ना पड़ा। लेकिन ये दोनों अभी भी उसी टीम के साथ बने हुए हैं। दो बार की विजेता मुंबई इंडियंस के लिए भज्जी रीढ़ की हड्डी बने हुए हैं। हालांकि विराट को अभी ट्राफी उठाना बाकी है।
Edited by Staff Editor