क्रिकेट इतिहास के दस सबसे अजीब बॉलिंग एक्शन

tait-1410879133

#8 देबाशीश मोहंती

1999 Cricket World Cup, Trent Bridge, 12th June, 1999, New Zealand beat India by 5 wickets, India's Debashish Mohanty bowling  (Photo by Popperfoto/Getty Images)

भारत के लिए उड़ीसा का यह पहला खिलाड़ी था, मोहंती के करियर की शुरुआत काफी अच्छी थी। इस तेज़ गेंदबाज का एक सिम्पल सा दिखने वाला एक्शन था, पर बॉलिंग करते हुए वो अपने दोनों हाथों को उपर ले जाते थे, जो देखने में काफी अजीब लगता था। इसके साथ ही बॉलिंग करते हुए उनका चेहरा कुछ अजीब ही दिखता था। 1999 में उनके एक्शन के ऊपर आईसीसी ने वर्ल्ड कप का ग्राफिक लोगो भी बनाया था।