#6 सुनील नारेन
Ad
दुनिया का एक सबसे निडर बॉलर, उनका बॉलिंग एक्शन ऐसा लगता है मानो वो कभी लेग स्पिनर हों तो कभी ऑफ स्पिनर। पर उन्होने जो भी ख्याति पाई है वो आईपीएल में अपने अजीब से बॉलिंग एक्शन के कारण। वो जब बॉल फेंकते हैं तो बल्लेबाज़ को पता नहीं लगता की वो ऑफ स्पिन करेंगे या लेग स्पिन या फिर स्ट्रेटर वन। इसी उलझन के कारण सुनील ने कई बल्लेबाजों को जमने से पहले ही आउट किया है। उनको शॉट खेलना काफी मुश्किल है।
Edited by Staff Editor