#3 अब्दुल क़ादिर
Ad
उनको लेग स्पिन का जादूगर माना जाता था, और उनके एक्शन को भी काफी अलग देखा जाता था। वो अपना बॉलिंग रन अप काफी टेढ़ा भागकर लेते थे, कूदकर वो बॉल को तेज़ी से फेंका करते थे। कादिर ने बाद में इस बात को माना था की उनका बॉलिंग एक्शन उनकी रणनीति का एक हिस्सा था। उनके समय को हमेशा याद रखा जाता है, उनको देखकर ही पाकिस्तान के कई बोलर्स ने बॉल फेंकना सीखा, जिनमें मुश्ताक़ अहमद एक है।
Edited by Staff Editor