
कभी कभी क्रिकेट के मैदान पर ऐसे वाकये घट जाते हैं जिन्हें देखकर दर्शक हैरान तो होते ही हैं साथ ही अपनी हंसी रोके बिना भी नहीं रह पाते हैं। ऐसा ही कुछ वाकया ज़िम्बाब्वे के बुलावायो में घटित हुआ जब रेड बुल कैंपस क्रिकेट विश्व फाइनल्स मुकाबले में भारतीय गेंदबाज अपनी लाइन लेंथ से भटक गया और 10 वाइड गेंदें फेंक बैठा।
दरअसल रेड बुल द्वारा आयोजित कैंपस क्रिकेट विश्व फाइनल्स में भारत का प्रतिनिधित्व पुणे के मराठवाड़ा मित्र मंडल कालेज ऑफ कॉमर्स की टीम कर रही है। इस टूर्नामेंट में गुरुवार को भारत का प्रतिनिधित्व कर रही टीम और ज़िम्बाब्वे की नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस और टेक्नोलॉजी का मैच खेला जा रहा था। इसी दौरान भारतीय पेसर पीयूष साल्वी ने जिम्बाब्वे के खिलाफ ओवर फेंकने आये। पीयूष अपनी लाइन लेंथ से इतना भटक गए कि इस दौरान उन्होंने 10 गेंदें वाइड फेंकी। उन्होंने अपने इस ओवर में 16 गेंदें फेंकी जिसमें उन्होंने 12 रन सिर्फ वाइड गेंदों की वजह से गंवाए। साल्वी ने जिम्बाब्वे की पारी के दूसरे ओवर में 10 वाइड गेंद पर 12 रन दिए, जिसके बाद कप्तान ने उन्हें मैच में दोबारा गेंदबाजी का अवसर नहीं दिया।
हालांकि, इसके बावजूद भारतीय टीम जिम्बाब्वे को 136 रन से रौंदकर रेड बुल कैंपस क्रिकेट विश्व फाइनल्स के खिताबी मुकाबले में पहुंच गई। पुणे के मराठवाड़ा मित्र मंडल कालेज ऑफ कॉमर्स की टीम ने कप्तान शुभम नगावदे की 133 रन की नाबाद पारी के दम पर दो विकेट पर 244 रन बनाए।लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे का प्रतिनिधित्व कर रही बुलावायो की नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस और टेक्नॉलजी की टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर 109 रन ही बना सकी।
गौरतलब है कि मराठवाड़ा मित्र मंडल की टीम तीन बार इस टूर्नामेंट में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी है लेकिन पहली बार फाइनल में पहुंची है। इससे पहले भारत की ओर से चंडीगढ़ का डीएवी कॉलेज और मुंबई का रिज़वी कॉलेज क्रमशः 2013 और 2012 में ये खिताब जीत चुका है।