चामिंडा वास श्रीलंका के महानतम तेज़ गेंदबाज़ों में से एक हैं। वो वसीम अकरम और ग्लेन मैक्ग्रा के दौर में गेंदबाज़ी किया करते थे। वो अपनी विविधता भरी गेंदबाज़ी से विपक्षी बल्लेबाज़ों को चकमा देते थे। उन्होंने 322 वनडे मैच में 27.54 की औसत और 4.19 की इकॉनमी रेट से 400 विकेट हासिल किए थे। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 19/8 है। लेखक- वैभव जोशी अनुवादक- शारिक़ुल होदा
Edited by Staff Editor