ब्रायन लारा अपने क्लास के लिए जाने जाते थे। वो दुनिया के एकलौते ऐसे बल्लेबाज़ हैं जिन्होंने टेस्ट मैच की एक पारी में 400 रन बनाए हैं। वो स्ट्रोक लगाने में माहिर थे, कवर ड्राइव पर उनकी अच्छी ख़ासी पकड़ थी। वो स्पिन और पेस दोनों को खेलने में सहज थे। लारा ने 299 वनडे मैच में 40.17 की औसत और 79.51 की स्ट्राइक रेट से 10405 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 19 शतक और 63 अर्धशतक लगाए हैं। वनडे में उनका सर्वाधिक निजी स्कोर 169 है।
Edited by Staff Editor