एलन बॉर्डर ऑस्ट्रेलिया के महानतम बल्लेबाज़ों में से एक हैं और उन्हें एक कामयाब कप्तान के तौर पर जाना जाता है। कंगारू टीम की तरफ़ से खेलते हुए उन्होंने 273 वनडे मैच में 30.63 की औसत और 71.43 के स्ट्राइक रेट से 6524 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 39 अर्धशतक लगाए हैं। वनडे में उनका सर्वाधिक निजी स्कोर 127 है। एक कामयाब बल्लेबाज़ के अलावा वो बाएं हाथ के एक अच्छे गेंदबाज़ भी थे। उन्होंने 28.37 की औसत और 4.67 की इकॉनमी रेट से 73 विकेट हासिल किए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 20/3 है। उनकी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने पहली बार क्रिकेट वर्ल्ड कप जीता था।
Edited by Staff Editor