क्रिकेट में ‘फ़िनिशर’ शब्द को जन्म ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज़ माइकल बेवन ने ही दिया था। उन्होंने कई मौकों पर ऑस्ट्रेलिया के लिए विनिंग रन बनाए थे। धोनी से पहले के युग में बेवन सबसे बेहतरीन फ़िनिशर थे। वो टीम की पारी को आगे ले जाने में माहिर थे, भले ही हालात कैसे भी हों, वो रन बनाना नहीं छोड़ते थे। बेवन ने 232 वनडे मैच में 53.17 की औसत और 74.16 के स्ट्राइक रेट से 6912 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 6 शतक और 46 अर्धशतक लगाए हैं। वनडे में उनका सर्वाधिक निजी स्कोर 108 है।
Edited by Staff Editor