माइकल बेवन
Ad
बेवन के नाम बेहतरीन बल्लेबाज़ी औसत 73 दर्ज है। जो किसी बल्लेबाज़ के लिए वनडे टूर्नामेंट के फाइनल मैचों में 500 से अधिक बनाने को दर्शाता है। धोनी और विराट के आने के बावजूद बेवन आज भी विश्व के बेहतरीन फिनिशर माने जाते हैं। निचले क्रम में बेवन अक्सर महत्वपूर्ण पारी खेलते थे। बेवन ऑस्ट्रेलिया को हार से निकालकर जीत की राह पर ले जाते थे। टूर्नामेंट के फाइनल में वह 8 बार नॉटआउट रह चुके हैं। बेवन ने वर्ल्डकप में 44.75 की औसत से 18 परियों में 537 रन बनाये हैं। उनकी सबसे यादगार पारी इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद 74 रन की है। इस मैच में उन्होंने एंडी बिकेल के साथ मिलकर नौवें विकेट के लिए 73 रन की साझेदारी करके ऑस्ट्रेलिया को दो से विकेट जीत दिलाई थी। लेखक-कृष श्रीपदा, अनुवादक- मनोज तिवारी
Edited by Staff Editor