ग्लेन मैकग्रा
Ad
आंकड़ों के मुताबिक मैकग्रा महान और निरंतर बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले गेंदबाज़ माने जाते हैं। मैकग्रा ने बड़े मैच में कमाल का प्रदर्शन किया है। मैकग्रा के नाम एक ही टूर्नामेंट की 27 पारियों में 55 विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है। जहां उनका औसत 16.43 और इकॉनमी रेट 3.92 था, साथ ही उन्होंने चार बार 4 से ज्यादा विकेट लिया था। उनके नाम वर्ल्ड कप में 39 परियों में 73 विकेट लेने का रिकॉर्ड भी दर्ज है। जहाँ उनका औसत 18.19 और इकॉनमी रेट 3.96 था। उनके इस जोरदार प्रदर्शन से के दम ऑस्ट्रेलिया ने 2007 का वर्ल्डकप जीता और वह मैन ऑफ़ द सीरीज रहे। महान गेंदबाज़ मुरलीधरन उनसे 3 विकेट पीछे रह गये थे। तकरीबन सभी गेंदबाज़ एक टूर्नामेंट के फाइनल में 30 विकेट लिए हैं, लेकिन सिर्फ जोएल गार्नर का औसत 14.36 का रहा था।
Edited by Staff Editor