सर विवियन रिचर्ड्स
Ad
विवियन रिचर्ड्स अपने जमाने से दो दशक आगे का क्रिकेट खेलते थे। वह वास्तविक मास्टर ब्लास्टर थे जिन्होंने 1979 के वर्ल्डकप के फाइनल मैच में 157 गेंदों में 138 रन बनाये थे। रिचर्ड्स ने टूर्नामेंट्स के फाइनल मैचों की 17 पारियों में 55.73 के औसत से 836 रन बनाये थे। वह माइकल बेवन और गैरी किर्स्टन से पीछे थे। उन्होंने 21 वर्ल्डकप मैचों में 63.31 के औसत से 1013 रन बनाये थे। उनसे ज्यादा सिर्फ डिविलियर्स ने बनाये हैं। उन्होंने 3 शतक और 5 अर्धशतक भी बनाये थे। उन्होंने ये रन 85 के जोरदार औसत से बनाये थे। जो उनके समय में रेयर था।
Edited by Staff Editor