चमिंडा वास
Ad
वास ने जोएल गार्नर को बीट करके ये स्थान हासिल किया था। वह ऐसे चौथे गेंदबाज़ हैं जिन्होंने वर्ल्डकप में सबसे ज्यादा विकेट लिए थे। 31 मैचों में 21.22 के औसत और 3.97 के इकॉनमी रेट से उन्होंने 49 विकेट लिए थे। इसके आलावा वास ने 31 टूर्नामेंट के फाइनल में 25.5 की औसत से 44 विकेट लिए हैं। जो पांचवें नम्बर पर आते हैं। वास 1996 की वर्ल्डकप विजेता श्रीलंका की टीम के सदस्य भी थे। जहां श्रीलंका अर्जुन रणतुंगा के नेतृत्व में विश्व क्रिकेट पर छा गयी थी। इस बाएं हाथ के तेज गेंदबाज़ का करियर साल 2007 के वर्ल्डकप तक लंबे समय तक चला था।
Edited by Staff Editor