ब्रेट ली
Ad
ब्रेट ली को हमेशा उनके 100 mph की रफ्तार के लिए याद रखा जाएगा। इसके साथ ही वह एक बेहतरीन मैच विनर भी थे। जहां साल 2003 के सेमीफाइनल में श्रीलंका के खिलाफ 35 रन देकर 3 विकेट लिया था। तो इसी वर्ल्डकप में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ उन्होंने 42 रन देकर 5 विकेट लिए थे। ये हैरान करने वाला नहीं था कि ब्रेट ली इस वर्ल्डकप में 17 मैचों में 17.97 की औसत और 4.57 की इकॉनमी रेट से 35 विकेट लिए थे। उनके आलावा सिर्फ शेन बांड ने 30 से अधिक विकेट लिए थे। ली ने टूर्नामेंट के 26 फाइनल मैचों में 50 विकेट लिए हैं। जहां उनका औसत 20.38 और इकॉनमी रेट 4.35 का रहा है। इस मामले में वह सिर्फ मैग्रा के पीछे रहे हैं।
Edited by Staff Editor