वसीम अकरम
Ad
ये वह खिलाड़ी थे जिन्होंने क्रिकेट की गेंद को आवाज दे दिया था, पूरी दुनिया उन्हें स्विंग का सुल्तान कहती थी। अकरम पाकिस्तानी गेंदबाज़ी आक्रमण के रॉक ऑफ़ गिब्राल्टर थे। अकरम ने 36 वर्ल्ड कप मैचों में 55 विकेट लिए थे। वह मुरलीधरन और मैकग्रा के बाद तीसरे नम्बर पर आते थे। अकरम को ये विकेट 23.83 की औसत और 4.04 इकॉनमी रेट से मिले थे। उन्हें 1992 वर्ल्डकप के फाइनल में मैन ऑफ़ द मैच मिला था। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ इस मैच में 39 रन देकर 3 विकेट लिए थे। अकरम ने 36 टूर्नामेंट के फाइनल में 49 विकेट लिए हैं, जो ली और मैग्रा के बाद तीसरे नम्बर पर आते हैं। उनका इकॉनमी रेट 3.77 और औसत 30 का था।
Edited by Staff Editor