11 भारतीय खिलाड़ी जिन्होंने श्रीलंका के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया

CRICKET-SRI-IND
#9 भरत अरुण
21aa0-1500929881-800

अरुण फिलहाल टीम इंडिया के बॉलिंग कोच हैं। वह तमिलनाडु के रणजी प्लेयर थे। उन्हें 1986-87 में श्रीलंका खिलाफ 3 टेस्ट और 1 वनडे मैच के लिए चुना गया था। उन्हें कानुपर में पहला टेस्ट खेलने का मौका मिला, लेकिन वह अपनी पहली गेंद फेंकते वक्त ही फिसल गए। हालांकि, इसके बाद भी वह 76 रन देकर 3 विकेट लेने में सफल रहे और यही उनके करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन बन गया। नागपुर में दूसरा टेस्ट वह खेल नहीं सके, लेकिन कटक में हुए तीसरे टेस्ट में उन्हें मौका मिला। पहली पारी में 26 रन देकर उन्होंने 1 विकेट लिया। दूसरी पारी में उन्होंने 2 ओवरों में 14 रन दिए। भारत ने मैच पारी और 67 रनों से जीत लिया। इसके बाद अरुण भारत के लिए एक भी टेस्ट नहीं खेल सके। #8 अरुण लाल a5b25-1500930029-800 पूर्व क्रिकेटर और कॉमेंटेटर का वनडे डेब्यू करियर कुछ खास नहीं रहा था, लेकिन इसके बाद भी उन्हें सितंबर 1982 में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिला। हालांकि, इस मौके को उन्होंने पूरी तरह भुनाया और 63 रनों के सहयोग के साथ सुनील गावस्कर के साथ 156 रनों की साझेदारी की। दूसरी पारी में उनके नाम पर 1 रन ही रहा क्योंकि मैच ड्रॉ हो गया। अगले 7 सालों तक अनियमित तौर पर वह टीम का हिस्सा बने रहे। उन्होंने 1989 में अपना आखिरी टेस्ट खेला। उन्होंने 13 टेस्ट मैचों में 26.03 के औसत के साथ कुल 793 रन बनाए। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कोलकाता में वेस्टइंडीज के खिलाफ 93 रनों का रहा।