11 भारतीय खिलाड़ी जिन्होंने श्रीलंका के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया

CRICKET-SRI-IND
#7 लालचंद राजपूत cf353-1500930193-800

भारत और अफगानिस्तान की राष्ट्रीय टीमों के कोच रह चुके राजपूत ने 1985-87 के बीच भारत की तरफ से कुछ मैच खेले। उनका वनडे डेब्यू बेहद खराब रहा और इंग्लैंड के खिलाफ उस मैच में वह बिना खाता खोले आउट हो गए। राजपूत ने 1985 में कोलंबो में श्रीलंका के खिलाफ करियर का पहला टेस्ट खेला। उन्होंने पहली पारी में 32 और दूसरी में 61 रन बनाए। मैच ड्रॉ रहा। दूसरा मैच उनके और टीम दोनों के लिए खराब रहा। राजपूत ने पहली पारी में 0 और दूसरी में 12 रन बनाए और श्रीलंका ने भारत को 149 रनों से मैच हरा दिया। राजपूत ने 1987 में भारत के लिए 2 वनडे जरूर खेले, लेकिन उसके बाद वह एक भी टेस्ट नहीं खेल सके। #6 देबाशीष मोहंती 51c06-1500930334-800 ओडिशा के इस लंबे कद के गेंदबाज ने 1997-2001 के बीच 45 वनडे मैच खेले। वह 1999 विश्व कप की टीम का हिस्सा भी रहे। वह आईसीसी वनडे रैंकिंग के टॉप-20 बोलर्स में भी रह चुके हैं। अच्छी शुरूआत के बावजूद उनका टेस्ट क्रिकेट बेहद सीमित रहा। मोहंती ने अपना पहला टेस्ट 1997 में कोलंबो में श्रीलंका के खिलाफ खेला था। पहले टेस्ट की पहली पारी में ही मोहंती ने 4/78 का स्पेल किया। हालांकि, दूसरी पारी में उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला। इसके बाद मोहंती ने मोहाली में श्रीलंका के खिलाफ अगला टेस्ट खेला, लेकिन दोनों पारियों में वह एक भी विकेट नहीं ले सके। इसके बाद उन्हें टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया और वह अपना करियर आगे नहीं बढ़ा सके।