11 भारतीय खिलाड़ी जिन्होंने श्रीलंका के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया

CRICKET-SRI-IND
#5
Ad
प्रज्ञान ओझा India v New Zealand: 1st Test - Day Two

2008 और 2009 के आईपीएल सीजन में डेकन चार्जर्स की तरफ से शानदार क्रिकेट खेलने के बाद प्रज्ञान को एशिया कप के लिए टीम इंडिया में शामिल किया गया। उस साल ही उन्हें श्रीलंका के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए टेस्ट टीम में शामिल किया गया। प्रज्ञान को कानपुर में हुए दूसरे टेस्ट में अमित मिश्रा की जगह मौका दिया गया। मिश्रा ने पहले टेस्ट की एक पारी में ही 200 से ज्यादा रन दिए थे। भुवनेश्वर में पैदा हुए इस खिलाड़ी ने अपने पहले टेस्ट की पहली पारी में 23 ओवर का स्पेल किया और 37 रन देकर 2 विकेट चटकाए। दूसरी पारी में उन्होंने 2 विकेट लिए। भारत ने पारी और 144 रनों से मैच जीत लिया। प्रज्ञान 2013 तक टेस्ट टीम का हिस्सा रहे। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मुंबई में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला, जो सचिन तेंदुलकर का आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच था। #4 नयन मोंगिया India v Australia X 90 के दशक के मध्य और 2000 के दशक की शुरूआत में भारत के विकेट-कीपर बल्लेबाज मोंगिया का टेस्ट करियर सम्मानजनक रहा है। उन्होंने 44 टेस्ट मैचों में 24.03 के औसत से 1442 रन बनाए। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिल्ली में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 152 रनों का रहा। उनके नाम पर 99 कैच और 8 स्टम्पिंग्स भी दर्ज हैं। मोंगिया ने पहला टेस्ट 1994 में लखनऊ में श्रीलंका के खिलाफ खेला था। इस मैच में उन्होंने पहली पारी में 44 गेंदों में 55 रन बनाए थे और मैच में कुल 4 कैच पकड़ने के साथ-साथ 1 स्टम्पिंग भी की थी। भारत ने पारी और 119 रनों से मैच जीत लिया था। मोंगिया 2001 तक नियमित तौर पर टेस्ट टीम का हिस्सा बने रहे। उनका आखिरी टेस्ट भी यादगार रहा। भारत ने ईडन गार्डन्स में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी। इस मैच में मोंगिया की नाक में चोट भी लगी थी।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications