#7 मोहम्मद हफीज़ (कोलकाता नाइट राइडर्स)
पाकिस्तान के ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज़ भी कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम का हिस्सा थे । हफीज़ ने कोलकाता के लिए नंबर तीन या नंबर चार पर बल्लेबाज़ी की है। हफीज़ ने कोलकाता के लिए 8 मैच खेले ,इसमें उन्होंने 64 रन बनाने के साथ 2 विकेट चटकाए थे। उन्होंने अपना पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला था।
#6 उमर गुल (कोलकाता नाइट राइडर्स)
कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपनी टीम में एक ओर तेज़ गेंदबाज उमर गुल को अपनी टीम में शामिल किया था । उमर गुल उस समय दुनिया के नंबर एक टी20 गेंदबाज थे। लगातार चोटों की वजह से यूं तो उमर गुल 6 आईपीएल मैच ही खेल सके पर कोलकाता नाइटराइडर्स से इतने ही मैचों में उन्होंने अपना दम दिखा दिया था। उन्होंने 6 मैचों में 12 विकेट चटकाने के साथ-साथ 39 रन भी बनाए थे। गुल ने अपना आखिरी मैच भी किंग्स इलेवन पजांब के खिलाफ खेला था। इस लीग मैच में उन्होंने 4 विकेट लेने के साथ-साथ 24 रन बनाकर कोलकाता को जिताया था।
#5 मोहम्मद आसिफ (दिल्ली डेयरडेविल्स)
पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज मोहम्मद आसिफ जो पाकिस्तान के एक समय पर स्टार गेंदबाज थे उन्हें दिल्ली ने अपनी टीम में शामिल किया था । मोहम्मद आसिफ और ग्लेन मैक्ग्रा की मौजदूगी दिल्ली टीम की गेंदबाजी को मजबूत बनाती थी । आसिफ आईपीएल के दौरान डोपिंग के दोषी पाए गए थे जिसके बाद उन पर पीसीबी ने 1 साल का बैन लगाया था। आसिफ ने आईपीएल में 8 मैचों में 9.25 इकॉनमी के साथ 8 विकेट लिए थे।