11 पाकिस्तानी खिलाड़ी जो आईपीएल खेल चुके हैं 

Image result for pakistan players in ipl

#7 मोहम्मद हफीज़ (कोलकाता नाइट राइडर्स)

Image result for mohammad hafeez in ipl

पाकिस्तान के ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज़ भी कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम का हिस्सा थे । हफीज़ ने कोलकाता के लिए नंबर तीन या नंबर चार पर बल्लेबाज़ी की है। हफीज़ ने कोलकाता के लिए 8 मैच खेले ,इसमें उन्होंने 64 रन बनाने के साथ 2 विकेट चटकाए थे। उन्होंने अपना पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला था।

#6 उमर गुल (कोलकाता नाइट राइडर्स)

Image result for umar gul in ipl

कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपनी टीम में एक ओर तेज़ गेंदबाज उमर गुल को अपनी टीम में शामिल किया था । उमर गुल उस समय दुनिया के नंबर एक टी20 गेंदबाज थे। लगातार चोटों की वजह से यूं तो उमर गुल 6 आईपीएल मैच ही खेल सके पर कोलकाता नाइटराइडर्स से इतने ही मैचों में उन्होंने अपना दम दिखा दिया था। उन्होंने 6 मैचों में 12 विकेट चटकाने के साथ-साथ 39 रन भी बनाए थे। गुल ने अपना आखिरी मैच भी किंग्स इलेवन पजांब के खिलाफ खेला था। इस लीग मैच में उन्होंने 4 विकेट लेने के साथ-साथ 24 रन बनाकर कोलकाता को जिताया था।

#5 मोहम्मद आसिफ (दिल्ली डेयरडेविल्स)

Image result for mohammad asif in ipl

पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज मोहम्मद आसिफ जो पाकिस्तान के एक समय पर स्टार गेंदबाज थे उन्हें दिल्ली ने अपनी टीम में शामिल किया था । मोहम्मद आसिफ और ग्लेन मैक्ग्रा की मौजदूगी दिल्ली टीम की गेंदबाजी को मजबूत बनाती थी । आसिफ आईपीएल के दौरान डोपिंग के दोषी पाए गए थे जिसके बाद उन पर पीसीबी ने 1 साल का बैन लगाया था। आसिफ ने आईपीएल में 8 मैचों में 9.25 इकॉनमी के साथ 8 विकेट लिए थे।

Quick Links

App download animated image Get the free App now