#4 मिस्बाह उल हक (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर)
2007 टी20 विश्वकप में पाकिस्तान को खिताबी जीत के करीब ले जाने वाले और टुकटुक नाम से मशहूर मिस्बाह उल हक आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के हिस्सा थे। मिस्बाह का आईपीएल का रास्ता 2007 टी20 विश्वकप के प्रर्दशन से खुला था। मिस्बाह ने आईपीएल में कुछ खास प्रर्दशन नहीं किया था उन्होंने आईपीएल के 8 मैचों में 16.71 की औसत से 117 रन बनाए थे । मिस्बाह और द्रविड़ को साथ में खेलते देखने का मजा उस आईपीएल में अलग ही था ।
#3 यूनुस खान (राजस्थान रॉयल्स)
पाकिस्तान के शानदार बल्लेबाजों में से एक यूनुस खान को राजस्थान रॉयल्स ने अपनी टीम में लिया था । युनुस को आईपीएल में सिर्फ एक मैच खेलने का मौका मिला,जो की रॉजस्थान रॉयलस का आखिरी लीग मैच था जिसमे उन्होंने मात्र दो रन बनाए थे वे पूरे आईपीएल टूर्नामेंट से बाहर बैठे थे ।
#2 कामरान अकमल (राजस्थान रॉयल्स)
पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल राजस्थान रॉयलस टीम का हिस्सा थे । कामरान अकमल को राजस्थान रायॅलस ने फिलर की तरह इस्तेमाल किया गया था। अच्छे विकेटकीपर होने के बावजूद कामरान को टीम में तब ही मौके मिले जब कोई इंटरनेशनल प्लेयर चोटिल हुआ। अकमल ने आईपीएल में छह मैच खेले हैं जिसमे उन्होंने 25.6 की औसत से 128 बनाए थे जिसमे एक अर्धशतक शमिल हैं ।
#1 सोहेल तनवीर (राजस्थान रॉयलस)
पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज सोहेल तनवीर को भी राजस्थान रॉयलस ने अपनी टीम में लिया था । तनवीर ने राजस्थान को आईपीएल में खिताब जीताने में सबसे बड़ रोल अदा किया था । उन्होंने आईपीएल के 11 मैचों में सबसे ज्यादा 22 विकेट लिए थे साथ ही आईपीएल में पर्पल कैप भी अपने नाम की । इस दौरान उनका बेस्ट 14 रन पर 6 विकेट था जो की आईपीएल इतिहास में अब भी कायम हैं ।