#6 सबसे ज्यादा मैच हारने और जीतने वाली टीमें
आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा जीत दर्ज करने का रिकॉर्ड मुंबई इंडियंस के नाम है। मुंबई ने 11 आईपीएल सीजन में 171 मैच खेले और 97 में उसे जीत मिली, इस बीच मुंबई की जीत का प्रतिशत 56.80 का रहा। मुंबई इंडियंस के बाद सबसे ज्यादा मैच जीतने का रिकॉर्ड चेन्नई सुपर किंग्स के नाम हैं । चेन्नई ने आईपीएल में 150 मैचों में से 91 मैचों में जीत हासिल की हैं ,इस बीच चन्नेई की जीत का प्रतिशत 60.67 का रहा । गौरतलब है दोंनो टीमों ने तीन—तीन बार आईपीएल खिताब पर कब्ज़ा किया हैं ,वही कोलकाता नाइट राइडर्स के नाम दो आईपीएल खिताब हैंं ।
आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा मैच हारने का रिकॉर्ड दिल्ली कैपिटल्स के नाम हैं । दिल्ली ने 11 आईपीएल सीजन में 162 मैचों में से 92 मैचों मे शिकस्त मिली है। दिल्ली के अलावा किंग्स इलेवन पंजाब और आरसीबी ने क्रमश : 86 और 84 मैचों मे शिकस्त झेली हैं । इन तीनों टीमों ने अबतक एक बार भी आईपीएल का खिताब नहीं जीता हैं ।
#7 आईपीएल के सबसे कामयाब कप्तान
आईपीएल इतिहास के सबसे कामयाब कप्तान महेंद्र सिह धोनी हैं । धोनी ने चन्नई सुपर किंग्स और राइजिंग पुणे सुपरजाइंटस् के लिए कप्तानी करते हुए 94 मैच जीते हैं । धोनी के बाद दूसरे स्थान पर आते हैं गौतम गंभीर जिन्होंने अपनी कप्तानी में 71 मैच जीते और तीसरे स्थान पर आते हैं रोहित शर्मा जिन्होंने 51 मैच जीते । धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स और रोहित शर्मा की अगुवाई में मुंबई इंडियंस ने तीन—तीन बार आईपीएल का खिताब जीता है । गौतम गंभीर ने कोलकाता नाइट राइडर्स को दो बार आईपीएल जिताया है।
आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच जीतने के प्रतिशत के मामले में सबसे ऊपर स्टीव स्मिथ और सचिन तेंदुलकर हैं । दोनों की कप्तानी में जीत का प्रतिशत 66.67 और 60.78 का रहा हैं। धोनी इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर आते हैं । उनकी जीत का प्रतिशत 59.11 का रहा है।