#8 आईपीएल में सबसे ज्यादा चौके और छक्के
आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा चौके लगाने का रिकॉर्ड भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज़ गौतम गंभीर के नाम है । गंभीर ने आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलते हुए 491 चौके जड़े हैं । उसके बाद शिखर धवन, सुरेश रैना और विराट कोहली का नाम इस लिस्ट में आता है । शिखर धवन ने 460 , सुरेश रैना ने 448 और विराट कोहली ने 434 चौके जड़े हैं ।
आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज़ क्रिस गेल के नाम है । गेल ने आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स , रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से खेलते हुए 292 छक्के लगाए हैं। सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले इस लिस्ट में एबी डिविलियर्स, महेंद्र सिंह धोनी और सुरेश रैना का भी नाम आता हैं । डीविलियर्स ने 187 , धोनी ने 186 और रैना ने 185 छक्के लगाए हैं ।
#9 आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी साझेदारी
आईपीएल में अबतक चार बार 200 और 20 बार 150 से अधिक रनों की साझेदारी हुई है । 200 रनों से अधिक साझेदारी में चार में से तीन बार विराट कोहली ,दो बार एबी डिविलियर्स और एक बार क्रिस गेल शामिल रह चुके हैं । एडम गिलक्रिस्ट और शॉन मार्श के बीच भी 200 रनों से ज्यादा की साझेदारी भी हुई है ।
आईपीएल इतिहास में सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड विराट कोहली और एबी डिविलियर्स के नाम के हैं । दोनों ने साल 2016 में गुजरात लायंस के खिलाफ 229 रनों की सबसे बड़ी साझेदारी करने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था । इससे पहले इन दोनों ने 2015 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 215 रनों की साझेदारी भी की थी ।