#10 आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड
आईपीएल इतिहास में अब तक आठ खिलाड़ियों ने 150 से अधिक आईपीएल मुकाबले खेले हैं , जिसमे से तीन खिलाड़ी 170 के करीब आईपीएल मुकाबले खेले हैं। आाईपीएल में सबसे ज्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड सुरेश रैना के नाम हैं । रैना आईपीएल में गुजरात लायंस और चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते हुए 176 मुकाबले खेले हैं । रैना ने आईपीएल में मुश्किल से दो—तीन मुकाबले नहीं खेले हैं । रैना आईपीएल के लगभग सभी आईपीएल मुकाबलों में खेलते नज़र आते हैं ।
सबसे ज्यादा मैच खेलने के मामले में दूसरे स्थान पर आते हैं महेंन्द्र सिंह धोनी । धोनी ने आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स और राइजिंग पुणे सुपरजाइंटस् की ओर से खेलते हुए 175 आईपीएल मुकाबले खेले हैं । 170 से अधिक आईपीएल मुकाबले खेलने वाले तीसरे खिलाड़ी रोहित शर्मा हैं। रोहित ने आईपीएल में डेक्कन चार्जर्स और मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हुए 173 मुकाबले खेले हैं । दिनेश कार्तिक,रॉबिन उथप्पा, युसूफ पठान, गौतम गंभीर,विराट कोहली और रविंद्र जडेजा ने आईपीएल में 150 से ज्यादा आईपीएल मुकाबले खेले हैं ।
#11 आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने का रिकॉर्ड
क्रिकेट में कैच पकड़ना सबसे अहम माना जाता हैं । अंग्रेजी में क्रिकेट की इस बात के लिए एक कहावत है "कैचेस विन मैचेस" यानि "कैच पकड़ो मैच जीतो"। आईपीएल में अबतक दस खिलाड़ियों ने 50 से ज्यादा कैच पकड़े हैं जिसमे से तीन खिलाड़ियों ने 75 से अधिक कैच लिए हैं।
आईपीएल में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने का रिकॉर्ड सुरेश रैना के नाम है । रैना ने आईपीएल में अब तक 95 कैच लिए हैं । रैना के पास 2019 आईपीएल सीजन में 100 कैच पूरे करने का अच्छा मौका हैं । रैना के बाद सबसे ज्यादा कैच करने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा,एबी डिविलियर्स और किरोन पोलार्ड का नाम आता हैं । रोहित ने 79 , डिविलियर्स ने 78 और पोलार्ड ने 74 कैच पकड़े हैं