#7 एल्विन कालीचरण
Ad
5 फुट 4 इंच एल्विन कालीचरण, वेस्ट इंडीज़ के पूर्व ऑल-राउंडर हैं, वो गयाना से हैं। उन्होने 1972 से 1981 तक वेस्ट इंडीज़ के लिए 66 टेस्ट और 31 वन डे खेले। उन्हे 1973 में विस्डन क्रिकेटर ऑफ द इयर भी चुना गया था। उल्टे हाथ के इस बल्लेबाज़ ने भारत के खिलाफ 187 बनाकर अपना सबसे बड़ा स्कोर बनाया था। वो 1975, 1979 की वर्ल्ड कप विनिंग टीम का हिस्सा भी थे।
Edited by Staff Editor